चेरियाबरियारपुर. शराब के नशे में धुत एक युवक ने पड़ोसी युवक को जान से मारने के नीयत से हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक ने जब इसकी सूचना डायल 112 को दी. तो पुलिस के सामने ही युवक पर हमला कर पीड़ित को जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना मंगलवार की संध्या थाना क्षेत्र के सकरबासा गांव में घटी है. जहां नशेड़ी युवक के बेरहमी व उसके परिजनों के सहयोग को देखते हुए डायल 112 की पुलिस ने थानाध्यक्ष को सूचना दी. इसके उपरांत थाना पुलिस स्थल पर पहुंच डायल 112 के सहयोग से उक्त नशेड़ी युवक को उठा कर थाना पर लाया. घटना के बाबत उक्त गांव निवासी पीड़ित युवक मो कासिम के पुत्र मो शमशूल हसन ने आवेदन देकर थाना में न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन अनुसार उसके पड़ोसी युवक मो दाउद के पुत्र मो महफूज नशे में धूत्त होकर रात्रि 10 बजे जब मैं खाना खा रहा था. तभी मेरे घर के मुख्य द्वार पर धक्का देकर अंदर घुस गया. और लाठी से वार कर दिया. उस हमला से बचने के लिए हाथ बढ़ाकर शोर मचाने लगा. आवाज़ सुनकर परिवार के सदस्य बाहर निकले. तब उसके हमले से बचाव हो सका. इसके पश्चात महफूज गंदी गंदी गाली देते एवं जान मारने के धमकी देते हुए बोला की साले अभी चाकु लाता हूं. तुम्हारी गर्दन काट दूंगा. उसके पश्चात उसके परिवार के सदस्य उसे बड़ी मुश्किल से उसे घर ले गया. लेकिन उसके धमकी देने के सिलसिले को देखते हुए डायल 112 पर काल कर घटना की सूचना दी. डायल 112 पहुंचने के बाद उसके घर पर ले गया. तो पुलिस के सामने ही हमला कर बूरी तरह ज़ख़्मी कर दिया. उक्त बाबत थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया पीड़ित के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी अंकित कर दोषी युवक को न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है