13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजुलिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के दर्जनों बच्चे बीमार, मची अफरातफरी

जिले के शाम्हो प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिजुलिया में शुक्रवार की दोपहर उस समय अफरातफरी मच गयी, जब विद्यालय के दर्जनों बच्चे तबीयत बिगड़ने की बातें सामने आयीं.

बेगूसराय. जिले के शाम्हो प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिजुलिया में शुक्रवार की दोपहर उस समय अफरातफरी मच गयी, जब विद्यालय के दर्जनों बच्चे तबीयत बिगड़ने की बातें सामने आयीं. बच्चों की शिकायत पर विद्यालय प्रांगण में अभिभावकों और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. कुछ लोगों का कहना है कि मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों की स्थिति बिगड़ने लगी. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि भीषण गर्मी के चलते बच्चे बीमार पड़ने लगे. यह तो जांच का विषय है. फिलहाल स्कूल के सभी बच्चों को लेकर अभिभावक पीएचसी पहुंच गये, जहां सभी बच्चों का जांच डॉ निशांत के द्वारा किया गया.

अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा, पीएचसी में बच्चों का किया गया इलाज

चिकित्सक के अनुसार सभी बच्चे फिलहाल ठीक हैं. वहीं कुछ बच्चों के अभिभावकों को लगा कि मध्याह्न भोजन में कीड़ा चला गया है, जिसके चलते बच्चों को लेकर झाड़-फूंक कराने स्थानीय भगवती स्थान पहुंच गये. इस घटना को लेकर घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा. बाद में जब अभिभावक और स्थानीय लोगों के द्वारा हंगामा किया जाने लगा, तो उसी मध्याह्न भोजन को विद्यालय के प्रधान समेत अन्य शिक्षकों को भी खिलाया गया, जहां सभी शिक्षक स्वस्थ बताये गये. विद्यालय प्रांगण में मची अफरातफरी व बच्चे बीमार मध्याह्न भोजन खाने के चलते हुए या भीषण गर्मी के चलते यह इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी विभागीय जांच भी की जायेगी. फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ बताये जा रहे हैं. जिले के शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर बरारी पंचायत मेंं उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजुलिया में हंगामे को लेकर प्रधानाध्यापक का कहना है कि कोई अफवाह ग्रामीण में भर दिया है. इसके चलते यह हंगामा चल रहा है. ऐसी कोई बात नहीं है, कोई विषैला चीज नहीं गिरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel