9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने राज्य सरकार को भेजे पांच प्रस्ताव

डीएम तुषार सिंगला ने जिले के विकास को लेकर पांच प्रस्ताव राज्य को भेजा है.

बेगूसराय. डीएम तुषार सिंगला ने जिले के विकास को लेकर पांच प्रस्ताव राज्य को भेजा है. इसमें राजेंद्र पुल स्टेशन एनएच-31 से सिमरिया घाट तक फोरलेन पथ निर्माण शामिल है. इस योजना की लंबाई एक किलोमीटर है. जिसका प्राकलन राशि 14 करोड़ 28 लाख 53 हजार रुपये है. वहीं शहर में ट्रैफिक चौक से लेकर डाक बंगला चौक तक फ्लाईओवर के निर्माण के लिये भी प्रस्ताव भेजा गया है. इस फ्लाईओवर से दो ब्रांच (कचहरी चौक से कैंटीन चौक तक) एवं (कालीस्थान चौक से छितनौर कोठी तक) निकाली जायेगी. जिसकी कुल लंबाई 2.31 किलोमीटर है. जिसकी प्रकलित राशि 500 करोड़ है. सुभाष चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक फोरलेन सड़क निर्माण की स्वीकृति के लिये प्रस्ताव भेजा गया है. इस पथ की लंबाई 1.8 किलोमीटर है, जिसकी प्राक्कलन राशि 23 करोड़ 52 लाख 24 हजार रुपए है. अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेदिक महाविद्यालय से वीर कुंवर सिंह चौक तक फोरलेन सड़क निर्माण की स्वीकृति के लिये प्रस्ताव भेजा गया है. इस योजना की लंबाई 707 मीटर है तथा प्रकलित राशि 7 करोड़ 16 लाख सात हजार रुपए है. वहीं शहर में लोहिया नगर आरओबी के समानांतर नये आरओबी के निर्माण के लिये प्रस्ताव भेजा गया है इस योजना की लंबाई लगभग 1,250 मीटर है. जिसकी प्राक्कलन राशि 250 करोड रुपए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel