23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम व एसपी ने मतगणना सथल का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला तथा पुलिस अधीक्षक मनीष के द्वारा बाजार समिति स्थित बज्र गृह (स्ट्रॉन्ग रूम) एवं मतगणना की तैयारियों का संयुक्त निरीक्षण किया गया.

बेगूसराय. जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला तथा पुलिस अधीक्षक मनीष के द्वारा बाजार समिति स्थित बज्र गृह (स्ट्रॉन्ग रूम) एवं मतगणना की तैयारियों का संयुक्त निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान स्ट्रॉन्ग रूम में लागू सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम, बैरिकेडिंग, सुरक्षा रिंग, एंट्री-एग्जिट कंट्रोल, फोर्स तैनाती एवं निगरानी प्रोटोकॉल की विस्तृत समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्ट्रॉन्ग रूम सुरक्षा में किसी भी बिंदु पर शिथिलता नहीं होनी चाहिए तथा 24×7 निगरानी एवं रिकॉर्ड लॉग मेंटेनेंस सुनिश्चित किया जाए. पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील बिंदुओं पर पेट्रोलिंग एवं फोर्स स्ट्रेंथ को और सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही काउंटिंग स्थल पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हॉल लेआउट, टेबल प्लानिंग, मीडिया ज़ोन डिमार्केशन, ट्रैफिक एवं मूवमेंट कंट्रोल, फायर सेफ्टी, बैरिकेडिंग, तथा बिजली एवं पानी आपूर्ति की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया. जिला पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि काउंटिंग दिवस तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से क्रियाशील रहें तथा प्रत्येक व्यवस्था निर्वाचन आयोग के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel