मंझौल. समाज, सरोकार, समन्वय, संस्कृति और संस्कार का विकास कर ही हम समाज को आगे बढ़ा सकते हैं .ये बात जलेबार सेवा समिति बेगूसराय के अध्यक्ष अंकित कुमार सिंह ने रविवार को कहीं. मंझौल अनुमंडल के पबडा गांव स्थित स्व कामेश्वर सिंह स्मृति नगर में आहूत जिला जलेबार सेवा समिति की आमसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के बड़े पैमाने पर अनेक सुझाव आए हैं. उन सुझावों पर खड़े उतरने की कोशिश होगी. समाज के मंझौल में बन रहे वत्स आश्रम के कार्य को पूरा कराने में वे जी-जान से लगे हैं और शीघ्र ही इसे पूरा किया जाएगा. आश्रम बन जाने के बाद सभी समाजसेवा के काम यहां से शुरू किए जाएंगे. पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने संस्कृत और संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सारी बुरे आचरण मित्रों से ही आती है इसलिए मित्र की पहचान सोच-विचार कर करें.
समाज में संगठन को लेकर महिलाओं की भागीदारी जरूरी
साथ ही उन्होनें अपने गौत्र, मूल और पूर्वजों को भी जानकारी रखने पर बल दिया. राजद नेत्री ब्यूटी कुमारी ने कहा कि समाज में संगठन को लेकर महिलाओं की भी भागीदारी जरूरी है. इससे पूर्व समिति के चितरंजन प्रसाद सिंह, लोजपा नेता सुदर्शन सिंह, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, कमलाकांत सिंह, राजद प्रदेश महासचिव ब्यूटी कुमारी सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की .स्वागत भाषण करते हुए युवा उद्यमी रौशन कुमार ने कहा कि पबडा की धरती जलेबार भूमिहारों की उत्स स्थली है .यहां से ही निकलकर इस गोत्र के लोग आज जिले में लगभग 120 गांवों में आबाद हैं .कार्यक्रम को पूर्व विधायक अनिल चौधरी, कमलाकांत सिंह,गौतम सेवा समिति के अध्यक्ष राममिलन सिंह, सचिव रामबाबू सिंह,जलेबार सेवा समिति के डा सीताराम प्रभंजन, पत्रकार महेश भारती, रामशंकर सिंह, शिव-शंभु सिंह, रमेश सिंह मुखिया, चितरंजन प्रसाद सिंह, अशोक सिंह,विभाकर सिंह, रामाज्ञा सिंह, रामनरेश सिंह,बदरी सिंह, रामनारायण सिंह आदि ने संबोधित करते हुए समाज की एकजुटता पर बल दिया. मौके पर बेगूसराय जिले कै विभिन्न गांवों से सैकड़ों प्रतिनिधि मौजूद थे. आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष रामसखा सिंह ने दिया. सभा का संचालन देव निरंजन भारती ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है