15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौनी रिफाइनरी में पहुंचे निदेशक, अधिकारियों ने किया स्वागत

इंडियन ऑयल की बरौनी रिफ़ाइनरी को निदेशक (अनुसंधान और विकास) डॉ आलोक शर्मा की मेज़बानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

बेगूसराय. इंडियन ऑयल की बरौनी रिफ़ाइनरी को निदेशक (अनुसंधान और विकास) डॉ आलोक शर्मा की मेज़बानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनके साथ कार्यकारी निदेशक (आरटी) आरके कौशिक सिंहा और अनुसंधान और विकास टीम भी थी. अतिथियों का स्वागत कार्यकारी निदेशक और रिफ़ाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, संजय रायज़ादा, कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) और बरौनी रिफ़ाइनरी की वरिष्ठ प्रबंधन टीम ने किया.निदेशक डॉ. शर्मा द्वारा सूर्य सरोवर निकट वृक्षारोपण भी रिफ़ाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक, संजय रायज़ादा एवं कौशिक सिंहा, अनुसंधान और विकास टीम तथा अन्य वरिष्ठ प्रबंधन टीम की उपस्थिति मे किया गया.रिफ़ाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने निदेशक डॉ शर्मा का अभिवादन करते हुए कहा कि अनुसंधान एवं विकास आज के शोधन परिदृश्य की जीवन रेखा है, जहां ऊर्जा परिवर्तन, पर्यावरण चेतना और उत्पाद रणनीति को पुर्नपरिभाषित कर रहे हैं.निदेशक डॉ शर्मा ने बरौनी रिफ़ाइनरी के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ समीक्षा बैठक को भी संबोधित किया. बैठक में रिफ़ाइनरी के टेक्निकल परफॉर्मेंस पर एक विस्तृत प्रस्तुति शामिल थी. जिसके बाद नई तकनीकी प्रगति, अनुसंधान और भविष्य के नवाचारों पर चर्चा हुई. डॉ शर्मा ने ईंधन और पेट्रोकेमिकल के बीच संतुलन बनाए रखने के बारे में भी अपनी चिंता व्यक्त की क्योंकि आज के परस्पर विरोधी वैश्विक परिदृश्य में ईंधन आपूर्ति में व्यवधान हो रहे हैं. डॉ आलोक ने इस बात पर ज़ोर दिया कि अनुसंधान एवं विकास द्वारा विकसित पॉलीप्रोपाइलीन कैटेलिस्ट जैसी नई तकनीकें रिफाइनरियों के लिए बेहतर अनुप्रयोग कैसे प्रदर्शित कर सकती हैं, और सतत विमानन ईंधन (एसएएफ), कार्बन डाइऑक्साइड से कार्बन मोनोऑक्साइड निष्कर्षण, जैव-उपचार और जैव प्रौद्योगिकी, इथेनॉल संयंत्र विकास के क्षेत्र में नए नवाचारों के साथ-साथ इंडेन एक्स्ट्रातेज और प्रोपेनेट जैसे उत्पाद आने वाले दिनों में हमें लाभ की स्थिति में लाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे इंडियनऑयल राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन के तहत 10,000 टन/वर्ष क्षमता का ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट स्थापित करके हरित परियोजनाओं में योगदान दे रहा है. इसकी जानकारी देते हुए बरौनी रिफाइनरी की कॉर्पोरेट संचार अधिकारी अर्पिता पटेल ने बताया कि इस यात्रा ने मौजूदा तकनीकों की प्रयोज्यता, तकनीकी विकास के लिए भविष्य के नवाचार और तकनीकी प्रगति, और बरौनी रिफाइनरी के लिए परिचालन उत्कृष्टता की रणनीतिक दिशा को सुदृढ़ किया, जो इंडियनऑयल के ऊर्जा नेतृत्व के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel