चेरियाबरियारपुर. क्षेत्र के शाहपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय मेहदा शाहपुर के 04 जर्जर एवं पुराने वर्ग कक्ष तथा 01 स्टोर रूम का नीलामी डाक मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मो साजन ने की. नीलामी डाक हेतु बैठक में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बमबम सिंह, पंसस अजय कुमार शर्मा के अलावे समिति के सचिव रीता देवी, सदस्य नेहा देवी, मुन्नी देवी, शोभा देवी के साथ अन्य सदस्यों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया. बैठक में मौजूद अध्यक्ष मो साजन ने बताया पुर्व के बैठक में उक्त जर्जर भवन का सरकारी मूल्य 35 हजार रुपए तय किया गया था. साथ ही नीलामी डाक में भाग लेने के लिए 05 रूपए जमानत की राशि निर्धारित की गई थी. इसकी सूचना सभी ग्रामीणों को माइकिंग कराकर भी दी गई थी. वहीं नीलामी डाक से पूर्व 04 लोगों क्रमशः कुंदन कुमार मेहदा शाहपुर, अभिनव कुमार मंझौल, घनश्याम जी पबड़ा एवं अमरजीत कुमार सिंह मेहदा शाहपुर के द्वारा जमानत की राशि जमा कर नीलामी प्रक्रिया में भाग लिया गया. उद्घोषक के रूप में ग्रामीण गोपाल कुमार सिंह के द्वारा बोली लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ कराई गई. जिसमें काफी टस्ल देखने को मिला. तथा अंतिम बोली के रूप में घनश्याम जी पबड़ा के द्वारा 98 हजार 05 सौ रूपए की बोली लगाकर नीलामी डाक अपने नाम कर ली गई. इसके उपरांत अन्य 03 लोगों के जमानत की राशि वापस कर दी गई. बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने पार्दर्शिता के साथ नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कराने के विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों एवं विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया. तत्पश्चात मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा विभागीय जेई से दूरभाष पर बातचीत कर नीलामी के पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई. तथा जगह ख़ाली कराने के लिए समय-सीमा निर्धारित किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार, पूर्व प्रभारी मो इफ्तेखार आलम, वरीय शिक्षिका सरिता कुमारी, शिक्षक राजेश कुमार, मोबश्शिर आलम, हरे राम कुमार, मिल्टन कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

