बेगूसराय. बेगूसराय वर्ल्ड क्लास स्टेशन परियोजना में विलंब, लंबी दूरी के 12 जोडी ट्रेनों का ठहराव, नई रेल सेवाओं की आवश्यकता तथा लंबित रेल परियोजनाओं के त्वरित समाधान के लिये पूर्व मध्य रेल दैनिक रेल यात्री संघ ने प्रदर्शन का रास्ता तैयार किया है. संघ के महासचिव राजीव कुमार ने बेगूसराय स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर 11 सितंबर को होने वाले धरना-प्रदर्शन की लिखित जानकारी दी है.उन्होंने कहा कि बिहार की औद्योगिक राजधानी” एवं वाणिज्य-व्यापार का प्रमुख केंद्र है. यह जिला मुख्यालय, नगर निगम होने के साथ-साथ पटना के बाद राज्य का सर्वाधिक टैक्स पेमेंट करने वाला जिला भी है. स्वाभाविक रूप से रेलवे के लिए रणनीतिक और वाणिज्यिक दृष्टिकोण से बेगूसराय एक अत्यंत महत्वपूर्ण केंद्र होना चाहिए. लेकिन, खेद है कि बेगूसराय आज भी रेल सुविधाओं में काफी उपेक्षित है. राज्य की सबसे बडे औद्योगिक ईकाई आईओसीएल रिफाईनरी के अधिकारियों- कर्मचारियों का आवासीय परिसर भी बेगूसराय रेलवे स्टेशन से मात्र 02 किमी की दूरी पर अवस्थित है. बावजूद इसके लगभग एक दर्जन लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनें बिना रुके बेगूसराय के लाखों लोगों को मुंह चिढ़ाते हुये गुजर जा रही हैं. इन्हीं से संबंधित समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु धरना-प्रदर्शन का रुख किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

