नावकोठी. प्रखंड के पहसारा एवं रजाकपुर में स्थापित श्रीकृष्ण,राधा एवं देवकी वासुदेव,यशोदा एवं भगवान नंद की प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही कृष्ण जनमाष्टमी समारोह शुक्रवार को सम्पन्न हो गया. मेला सह पेजा समिति के सदस्यों ने प्रतिमा को ट्रैक्टर पर लादकर संपूर्ण गांव की मुख्य सड़कों से भ्रमण किया. राधे कृष्ण की जयघोष से संपूर्ण गांव गूंज उठा. गाजे, बाजे के साथ नाचते, गाते हुए बूढ़ी गंडक नदी तट पर ले जाया गया. यहां वैदिक विधान से विदाई आरती की गयी.इसके उपरांत ससम्मान प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इसके पूर्व छह दिनों तक मेला का आयोजन किया गया. पहसारा में दंगल प्रतियोगिता तथा वृंदावन से पधारे रासलीला मंडली के द्वारा मनमोहक झांकी का आयोजन किया गया. रजाकपुर में श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु विदेशिया नाच एवं कव्वाली का आयोजन किया गया. मेला में शांति व्यवस्था बहाल करने में पुलिस मुस्तैद थी. विसर्जन जुलूस में काफी संख्या में महिलाओं ने विदाई गीत गाकर विदाई दी. गांव के समस्त जनों के कल्याण की प्रार्थना की. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रामनाथ बुडुल, मुकेशकुमार, उप प्रमुख नंदकिशोर पासवान, वचनदेव कुमार, रंजीत कुमार, मुन्ना महतो, गोलू कुमार, घनश्याम सिंह, शिवेश रंजन, रणवीर कुमार, मुकेश कुमार सिंह, लक्ष्मी सहनी सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

