13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहू के दाह संस्कार में आये चचेरे ससुर की गंगा में डूबने से मौत

मल्हीपुर श्मशान घाट पर चचेरी पतहु का दाह संस्कार में शामिल हुए चचेरे ससुर की गंगा नदी में डूब जाने से मौत हो गयी.

साहेबपुरकमाल. मल्हीपुर श्मशान घाट पर चचेरी पतहु का दाह संस्कार में शामिल हुए चचेरे ससुर की गंगा नदी में डूब जाने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी पंचायत के मोहनपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 01 निवासी स्वर्गीय चमरु सदा के करीब 65 वर्षीय पुत्र बिजली सदा के रूप में हुई है. घटना के बाद श्मशान घाट पर मौजूद लोगों में खलबली मच गयी. परिवार में दूसरे सदस्य की मौत की खबर से परिवार में भी कोहराम मच गया. बताया जाता है कि तेतरी मोहनपुर निवासी रामजी सदा की पत्नी शनिचरी देवी की मृत्यु होने पर उनके शव का दाह संस्कार के लिए शनिवार की शाम बिजली सदा भी मल्हीपुर स्थित श्मशान घाट पहुंचा था.

साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के मल्हीपुर श्मशान घाट पर हुआ

दाह संस्कार के अंत में बिजली सदा विधि-विधान के अनुसार चिता के राख और अवशेष को बांस के सहारे गंगा नदी में प्रवाहित कर रहे थे. जब वे चिता के अवशेष को नदी की धारा में प्रवाहित करने के लिए नदी में प्रवेश किये तो नदी के गहराई का अंदाजा नहीं रहने के कारण अत्यधिक गहरा पानी में चले गये और असंतुलित होकर डूब गये. उसे डूबते देख श्मशान घाट पर मौजूद लोगों ने नदी में छलांग लगाकर उसे ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिये. परंतु अत्यधिक गहरा पानी रहने के कारण सफलता नहीं मिल सकी. जब इसकी सूचना सीओ को दी गयी, तब सीओ संतोष कुमार ने स्थानीय गोताखोर अजीत कुमार, हितेश कुमार, निराला कुमार और भवेश कुमार की टीम को शव की खोजबीन के लिए भेज दिया. परंतु गोताखोर को नाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण वे भी कुछ नहीं कर सके.

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा

मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू किया तो गोताखोर को नाव की व्यवस्था करायी गयी. नाव की व्यवस्था होते ही गोताखोरों ने शव की खोजबीन शुरू की और काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया. मौके पर पहुंची थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel