वीरपुर. प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत स्थित चक्री नाथ महादेव मठ में आयोजित नौ दिवसीय श्री मद् भागवत कथा के छठे दिन बनारस से पधारे कथा वाचक पंद्रह वर्षीय किशोरी वैदेही शरण व्यास जी के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव, धरा धाम पर अत्याचारियों के सम्नार्थ अवतरित बाल स्वरूप भगवान श्रीकृष्ण से मिलने आए भुत भावन भगवान भोलेनाथ को भी इंतजार करना पड़ा था. माखन चोरी, और बाल लिलाओं से संबंधित रोचक संगीत मय कथाओं से श्रोताओं को भाव विभोर कर झुमने गाने और ताली बजाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. मानो वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण पधारें हुए हैं और गोपियों के साथ बाल लिलाओं को कर रहे हों. इस अवसर पर पूर्व प्रखंड प्रमुख फुलन देवी, अर्जून चौधरी, महेश्वर चौधरी, कुंदन साह समेत हजारों कि संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

