33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि के आखिरी दर्शन के लिए बेगूसराय में उमड़ी भीड़, बिहार के लाल का आज होगा अंतिम संस्कार

जम्मू में शहीद हुए सेना के लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का पार्थिव शरीर उनके गृहजिला बेगूसराय पहुंचा. शहीद की एक झलक पाने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. आज सिमरिया घाट पर पूरे सम्मान के साथ बिहार के लाल को अंतिम विदाई दी जाएगी.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटी अग्रिम चौकी के पास गश्त के दौरान बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट से शहीद हुए बिहार के बेगूसराय निवासी लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा. आज जिले के जीडी कॉलेज परिसर में उनके पार्थिव शरीर को लाया गया जहां अपने शहीद के अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ गयी.

जी डी कॉलेज परिसर में सेना के जवानों ने शहीद ऋषि कुमार को सलामी दी. सेना के जवानों के द्वारा श्रद्धांजलि दिये जाने के बाद आम लोगों ने भी अपनी माटी के लाल का अंतिम दर्शन किया. लोगों की भीड़ इस कदर थी कि सड़कों पर रत्ती भर जगह खाली नहीं दिख रही थी. इस दौरान पूरा इलाका शहीद ऋषि अमर रहे और भारत माता की जय के नारे से गूंजता रहा. लोग भारत माता के लाल की एक झलक देखने को व्याकुल दिखे.

शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का पार्थिव शरीर रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. यहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, सांसद सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित अन्य ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. शहीद के पार्थिव शरीर को जब बेगूसराय लाया गया तो उनकी एक झलक के लिए देर रात भी लोगों का तांता लगा हुआ था.

Also Read: गांधी मैदान ब्लास्ट मामला: 9 दोषियों को बेउर जेल से लेकर अदालत के लिए निकले सुरक्षाकर्मी, आज सुनायी जायेगी सजा

बता दें कि शहीद ऋषि का अंतिम संस्कार आज सिमरिया घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ किया जाएगा. लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. शहीद लेफ्टिनेंट का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें