बेगूसराय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा गांव मंगलवार की रात गोलीबारी से दहल उठा है. बदमाशों ने पांच अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी की. इसके बाद एक अधेड़ को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. घायल की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा गांव के वार्ड नंबर-17 के रहने वाले स्व रुदल ठाकुर के पुत्र नवल ठाकुर (58 वर्ष) के रूप में की गयी है, जिसे बदमाशों ने दो गोली मारी है. एक गोली हाथ को घायल करते हुए निकल गयी, दूसरी पंजरा में फंसी हुई है. उसके ऑपरेशन की प्रक्रिया चल रही है. ग्रामीणों का कहना है कि पसपुरा में तीन बदमाश देर शाम सात बजे से ही गोली चला रहे थे. इन लोगों ने पांच जगह गोली चलायी. डायल-112 पर फोन करते रहे, लेकिन कोई नहीं आया. पंडित जी के आटा चक्की, भगवती स्थान, बसबिट्टी, मौलवी बस्ती और बांध पर गोली चलाया गया. इसके बाद रात करीब 10:45 बजे नवल ठाकुर को गोली मारी गयी. नाई का काम करने वाले नवल ठाकुर रात में घर से खाना खाकर रोज की तरह डेरा (मवेशी रखने के स्थान) पर सोने जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने गोली मारी. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उठाकर निजी अस्पताल लाया गया है. घटना के कारणों का अभी कुछ खुलासा नहीं हो रहा है. कुछ लोग बता रहे हैं कि शराब धंधेबाजों के दो गुट ने अपना वर्चस्व दिखाने के लिए जगह-जगह गोली चलाया. वहीं सूत्र बताते हैं कि नवल ठाकुर का एक बेटा रेलवे में जॉब करता है. हाल ही में उसने दो कट्ठा जमीन खरीदा है. इसके लिए दबंग नवल ठाकुर से रंगदारी टैक्स की मांग कर रहे थे. लेकिन नवल ठाकुर देने के लिए तैयार नहीं हुए, इसी को लेकर गोली मारी गई है. घटना के संबंध में पुलिस कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है. कई प्रयास के बावजूद मुफस्सिल थानाध्यक्ष से बात नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित से मुलाकात की. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा है कि देर शाम से फायरिंग हो रही थी, लेकिन पुलिस तीन घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

