छौड़ाही. देश और प्रदेश से गरीबी नहीं मिटी,परंतु गरीब ही आये दिन मिटते जा रहे हैं. पूंजीवादी व्यवस्था और पूंजीपतियों की सरकार ने गरीबों के मुंह का निवाला छीन कर अमीरों के पॉकेट को गरम कर रही है. उपरोक्त बातें सीपीआई के वरिष्ठ नेता आशुतोष कुमार मुन्ना ने कहीं. वे प्रखंड क्षेत्र के ऐजनी पंचायत अंतर्गत सोने सत्तन इंटर महाविद्यालय राजोपुर के परिसर में सीपीआइ के अंचल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.अंचल सम्मेलन में शहीद कॉ पूर्व मुखिया राजेन्द्र महतो अमर रहे नारों के साथ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.सीपीआई नेता मुन्ना ने आगे कहा कि सीपीआई का लाल झंडा कोई मामूली झंडा नहीं है.उन्होंने कहा कि अमेरिका के शिकागो शहर में जब मजदूरों की क्रांति हुई,और वहां की सत्तासीन सरकार ने जब मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे मजदूरों पर गोलियां बरसायीं उसी में से उजला कुर्ता पैजामा पहने एक नौजवान शहीद हुआ.उसी रक्त रंजित खून से रंगा हुआ यह लाल झंडा है.जो गरीबों के हक अधिकार के लिए हमेशा से संघर्ष करता रहा है,और आगे भी संघर्ष करती रहेगी. सीपीआई नेता श्री यादव ने कहा कि ऐसे धूर्त और धोखेबाज सरकार और नेताओं से लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री विदेशों की यात्रा पर रहते हैं.गांव गरीब किसान मजदूर सभी परेशान हैं.कभी नोटबंदी तो कभी तरह तरह के टैक्स लगाकर गरीबों के रुपये और अधिकार का हनन करने का प्रयास इस देश में चल रहा है. सम्मेलन की अध्यक्षता सीपीआई नेता रमेश यादव,प्रणव कुमार एवं राम विनोद राय ने संयुक्त रूप से की. अंचल सम्मेलन को को सीपीआइ के नेता सह पूर्व मुखिया उदय चन्द्र झा, कॉमरेड, प्रणव कुमार, विनोद कुमार, मो नियामत हुसैन, नाथो यादव, विधानंद राय समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

