9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाकपा का संघर्ष और शहादत का रहा है इतिहास : सत्यनारायण

प्रखंड मुख्यालय स्थित कॉ. महेश्वर प्रसाद चौधरी नगर सुमेधा विवाह भवन में गुरूवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 24 वां अंचल सम्मेलन सम्पन्न हुआ.

बछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित कॉ. महेश्वर प्रसाद चौधरी नगर सुमेधा विवाह भवन में गुरूवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 24 वां अंचल सम्मेलन सम्पन्न हुआ. अंचल सम्मेलन के दौरान सर्वप्रथम भीखमचक पंचायत के मुखिया कॉ.रामदेव सहनी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. इसके बाद शहीद कॉ. फुलेना राय, शहीद कॉ.नंदकिशोर झा, शहीद कॉ.अजय झा, शहीद कॉ.नवल राय,कॉ.महेश्वर प्रसाद चौधरी, कॉ.अरुण कुमार मित्र, कॉ.रामलखन सिंह के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉ.अनिल राय,कॉ. प्रमिला सहनी,कॉ. मो यूसुफ़ के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्र नेता सत्यम भारद्वाज ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया. वहीं अंचल सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री सह पूर्व विधायक कॉ अवधेश कुमार राय ने लाल झंडा के इतिहास पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि लाल झंडे की उत्पत्ति कितने संघर्षों और शहादतों के बल पर हुआ और किस तरह दुनिया भर के मजदूरों को 08 घंटे काम करने का अधिकार मिला. आज भी इस अधिकार को बचाने के लिए हमारे साथी अपनी शहादत देकर इस क्रांतिकारी लाल झंडे की लाली को और भी सुर्ख कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग आज 24वां अंचल सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं तो आपके सामने एक बड़ी चुनौती है अपनी विरासत को बचाने की. हमें हर चुनौती का सामना करते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. राज्य और केंद्र की सांप्रदायिक फासीवादी सरकार इस देश के संविधान को ख़त्म करने की दिशा में बढ़ रही है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा बिहार राज्य परिषद सदस्य कॉ. सत्यनारायण महतो ने कहा कि हमारा इतिहास संघर्ष और शहादत का रहा है. गरीबों-दलितों को उचित सम्मान दिलाने एवं उनके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए बेगूसराय जिले के 125 से अधिक क्रांतिकारी साथियों ने अपनी शहादत दी. आज उस इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है, वर्तमान समय में केंद्र और राज्य की सरकार सभी सार्वजनिक संस्थाओं का निजीकरण कर रही है. इसके खिलाफ हमें मजबूती से संघर्ष करने की जरूरत है. सम्मेलन को मंसूरचक के नेता कॉ.विंदेश्वरी महतो, ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान ने भी संबोधित किया. सम्मेलन के स्वागत समिति में रानी एक शाखा मंत्री प्रहलाद राय,रामनरेश चौधरी,सत्यम भारद्वाज,अजय राय एवं ओम कुमार के द्वारा किया गया. अंचल सम्मेलन के दौरान बछवाड़ा के सभी अट्ठारह पंचायत से 160 प्रतिनिधि समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. मौके पर कॉ. राजेन्द्र चौधरी,सुजीत सहनी,सरीता राय,राज कुमार चौधरी,हरे राम महतो,रागनी देवी,बीरबल राम,अरुण चौधरी,रणधीर ईश्वर,सरोज राय,सुशील राय,शम्भु राय,सुनील कुंवर,महेश्वर शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel