बेगूसराय. राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा में मुंगेर से वापस लौटते वक्त बेगूसराय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल का स्वागत किया गया. जिला काग्रेस कमिटी अध्यक्ष अभय कुमार सिंह उर्फ सार्जन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिलाध्यक्ष श्री सार्जन ने स्वागत करते हुए संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल से कहा कि आप कांग्रेस पार्टी के संगठन के महासचिव पद पर जिस क्षमता से कार्य कर रहे हैं उसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सदैव आपका आभारी रहेगा. आप अपने कुशल नेतृत्व की छाया कार्यकर्ताओं पर बनाये रखेंगे. इस स्वागत समारोह में राम विलास सिंह, सुबोध कुमार, सार्थक कश्यप उर्फ डोडो, विक्रम कुमार, अनिल कुमार सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

