चेरियाबरियारपुर. रामचरित्र सिंह महाविद्यालय मंझौल में गुरुवार को एनसीसी यूनिट का निरीक्षण किया गया. जानकारी के अनुसार कमांडिंग अफसर कर्नल दीपक कुमार कॉलेज पहुंचकर निरीक्षण किए. इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. कर्नल दीपक ने यूनिट की कार्य दक्षता देखी. उन्होंने एनसीसी ग्राउंड और ओटी निर्माण की जरूरत पर जोर दिया. कॉलेज प्राचार्य प्रो कमलेश कुमार और सीटीओ डॉक्टर शंकर पंडित ने कर्नल दीपक का स्वागत किया. प्रिंसिपल ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही परेड ग्राउंड और ओटी का निर्माण होगा. कर्नल दीपक ने रामचरित्र सिंह उद्यान में पौधारोपण किया. निरीक्षण के दौरान ग्राउंड में एनसीसी यूनिट की बेहतरी को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई. इस मौके पर डॉ. विपिन कुमार, डॉ. विजय कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. दस्तगीर आलम, डॉ. देवनंदन कुमार, सहायक लेखापाल राजेश नंदन, छात्र-छात्राएं और एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

