तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कार्यरत लिपिक के द्वारा काला बिल्ला लगाकर विरोध जतात हुए कार्य किया गया. प्रखंड कार्यालय के सत्येंद्र कुमार वात्सल्य उच्च वर्गीय लिपिक ने बताया बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आवाहन पर अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में लिपिकीय सवर्ग के कर्मियों के द्वारा काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा काम के मुताबिक उनके वेतन की विसंगति को दूर नहीं किया जा रहा. लिपिक के मूल पद पर नियुक्ति हेतु योग्यता मैट्रिक से बढ़ाकर इंटरमीडिएट कर दिया गया. परंतु वेतन ग्रेड पे में कोई सुधार नहीं किया गया है. अंचल कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक विजय कुमार सिंह ने कहा योग्यता के अनुसार वेतन ग्रेड पे में सुधार करने, समाहरणालय सवर्ग के कर्मियों एवं उनके आश्रितों को कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था तथा कर्मियों को 50 लाख रुपया दुर्घटना बीमा का प्रावधान करने. योग्यता एवं वरीयता के आधार पर बिहार प्रशासनिक सेवा के पदों पर प्रोन्नति हेतु 25 प्रतिशत पद आरक्षित करने सहित नौ सूत्री मांगों पर सरकार से विचार करने का आवाहन किया. मौके पर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में कार्यरत लिपिक भागमनी कुमारी, संजीव कुमार पासवान, मो नावेद अलम और गोपाल भगत ने काला बिल्ला लगाकर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

