10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायत्री मंत्र का जाप करने से मनुष्य को मिलती है शांति

केएल प्लस टू विद्यालय मटिहानी के सभागार में गायत्री परिवार के द्वारा प्रखंड स्तरीय गोष्ठी,युवा सम्मेलन व दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया.

मटिहानी. केएल प्लस टू विद्यालय मटिहानी के सभागार में गायत्री परिवार के द्वारा प्रखंड स्तरीय गोष्ठी,युवा सम्मेलन व दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया. 251 कुंडिया शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि गायत्री मंत्र का का जाप करने से मनुष्य के मन में शांति आती है. इससे उसके परिवारों में सुख व समृद्धि आता है. उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास के लिए सिर्फ किताब का ज्ञान ही पूर्ण ज्ञान नही है. जरूरत है उसके अंदर कुछ आध्यात्मिक ज्ञान होना भी जरूरी है. आज आधुनिक युग में बच्चे आध्यात्म से काफी दूर होते जा रहे हैं. सहरसा से आए हरीश जी ने कहा कि आज के युग में कंप्यूटर मोबाइल रहने के बावजूद भी चुनौतियां अधिक आ गई है. परिस्थितियों को समझना होगा और अपने मन के बहकावे में नहीं आना है. इसको काबू करना होगा तभी युवा बेहतर नागरिक बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार विश्व समाज के परिवर्तन के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि युवा को अर्थ, समय, विचार पर संयम रखना होगा. इसके लिए उगते हुए सूर्य का ध्यान करना चाहिए. इसके बाद गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. मौके पर ब्रजनंदन राय,बालमुकुंद,ज्ञानचंद्र, कौशल कुमार,अमित कुमार, हरीश, दीपक राय, शंभू राय, कर्पूरी चौधरी, प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी, डॉ बबन कुमार पवन,सुरेश कुंवर, सीताराम सिंह, जवाहर सिंह, गजानंद झा, अशोक कुंवर ,राम रतन चौधरी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel