23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर सेल की छापेमारी से आधार सेंटर संचालकों में हड़कंप

शुक्रवार को मंझौल बाजार में साइबर सेल अधिकारियों के छापेमारी से आधार कार्ड सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया.

चेरियाबरियारपुर. शुक्रवार को मंझौल बाजार में साइबर सेल अधिकारियों के छापेमारी से आधार कार्ड सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार मंझौल बाजार में दो आधार कार्ड सेंटर पर छापेमारी की गई. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साइबर सेल के छापा दल में शामिल अधिकारियों ने आधार कार्ड सेंटर संचालक से गहन पूछताछ किया. तत्पश्चात विभिन्न दस्तावेज के साथ साइबर थाना खातोपुर बुलाया गया है. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि साइबर सेल के अधिकारियों के द्वारा छापेमारी की सूचना है. परंतु अन्य कार्य में व्यस्तता के कारण विस्तृत जानकारी मुझे नहीं है. विदित हो कि बीते दिनों साइबर ठगों के द्वारा मंझौल के दर्जनों बैंक खाता धारकों का रूपया खाता से साइबर ठगों के द्वारा उड़ा लिया गया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंझौल के सुधो शर्मा एवं उमा देवी के ज्वाइंट खाते से साइबर ठगों ने 55 हजार उड़ा लिए. उक्त बाबत मंझौल पंचायत 01 के चौठैया टोला निवासी सुधो शर्मा एवं उनकी पत्नी उमा देवी के नाम से संचालित ज्वाइंट खाते से ठगों ने लगभग 55 हजार रुपए उड़ाया है. जिससे दोनों पति-पत्नी परेशान हैं. विगत एक सप्ताह से पीड़ित के घर में चुल्हाचौकी बंद है. इनका कहना है कि सालों में इतना रूपया कमाया नहीं जा सकता है. सुधो शर्मा एवं उमा देवी का युको बैंक खाता संख्या 11990110012383 है. जिससे ठगों ने विगत 07 मई से 10 मई तक एक दिन बाद 09 हजार 09 सौ रुपए चार बार निकाला है. वहीं 11 मई को 04 हजार 09 सौ, 13 मई को पुनः 04 हजार 09 सौ रुपए एवं 15 मई को 02 हजार रुपए की साइबर ठगी द्वारा निकासी कर ली गई है. इसी तरह मंझौल के खुटन टोला निवासी मनीषा देवी के खाते से भी राशि की निकासी कर ली गई है. पूछे जाने पर उमा देवी फफक कर रोने लगती है. तथा कहती है कि खून पसीने की गाढ़ी कमाई को ठगों ने उड़ा लिया. अब हम किया करें. हमें कोई मदद और सहयोग करने वाला नहीं है. वहीं साइबर सेल अधिकारियों के छापा के बाद ऐसे लोगों में उम्मीद की कारण जगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel