बेगूसराय. नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर के द्वारा बुधवार को वार्ड संख्या-27 एवं 28 का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में योजनाओं का क्रियान्वयन, स्वच्छता, जल-जमाव, नगर सौन्दर्यीकरण, यातायात व्यवस्था, अतिक्रमण, बिजली आदि से संबंधित कार्य के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया. वार्ड नं-27, पहाड़चक में शिव मंदिर के सामने पूर्व निर्मित बंद नाला के स्थान पर ह्यूम पाईप डालकर अयोध्याबाड़ी तक निर्माण कार्य के संदर्भ में सहायक अभियंता को विस्तृत योजना तैयार कर विमर्श करने का निदेश दिया गया.पहाड़चक मुहल्ले से 11000 के बिजली तार को हटाने के लिए बिजली विभाग के कनीय अभियंता, बिजली विभाग को अग्रेतर कार्रवाई करने का निदेश दिया. स्थानीय लोगों के अनुरोध पर शिवाला रोड से दाहिना कच्ची रास्ता जो महाराणा प्रताप कॉलोनी की ओर जाती है, पीसीसी रोड एवं नाला निर्माण के संदर्भ में कार्यपालक निदेशक, आईओसीएल से वार्त्ता कर निष्पादन का आश्वासन दिया गया. साथ ही सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी को अभियान चलाकर नाला उड़ाही कराने का निदेश दिया गया. स्थानीय लोगों से नल-जल योजना कार्य के संदर्भ में पृच्छा किये जाने पर बताया गया कि वहां नल-जल योजना का लाभ उन्हें मिला है. शिव मंदिर के सामने प्याऊ एवं शौचालय निर्माण के संदर्भ में सहायक अभियंता को विमर्श करने का निदेश दिया गया. वार्ड पार्षद् द्वारा विषहर स्थान, वार्ड नं 27 में सामुदायिक भवन निर्माण कराये जाने के अनुरोध पर जमीन की उपलब्धता होने पर निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया गया. मुशहरी मुहल्ला अवस्थित पंप गृह को चालू कराने के संदर्भ में कनीय अभियंता, बिजली विभाग को अविलंब बिजली कनेक्शन स्थापित कर चालू कराने का निदेश दिया गया. वार्ड नं -28 में कचड़ा का उठाव सही ढंग तरीके से नहीं होने की शिकायत पर सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी को अविलम्ब कचड़े का उठाव कराने का निदेश दिया गया. निरीक्षण में स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि बहुत से घरों में नल-जल का कनेक्शन नहीं है एवं न ही सिवरेज का कार्य पूर्ण किया गया है. इस संदर्भ में नल-जल कार्य के एजेंसी के कनीय अभियंता को टीम बनाकर कनेक्शन का कार्य कराने एवं सिवरेज संबंधित कार्यो को बरसात से पहले पूर्ण करने का निदेश बुडको के सहायक अभियंता को दिया गया. वार्ड नं0-28 में खराब स्ट्रीट लाईट की जांचोपरान्त मरम्मति कराने का निदेश सहायक अभियंता को निदेश दिया गया. निरीक्षण में उप महापौर अनिता देवी, वार्ड संख्या-27 के पार्षद गौरव कुमार, वार्ड संख्या-33 के पार्षद उमेश राय, वार्ड संख्या-28 के पार्षद प्रतिनिधि, नगर प्रबंधक, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, बुडको उप परियोजना निदेशक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रभारी कर दारोगा, प्रभारी सफाई निरीक्षक एवं अन्य कर्मी सहित अन्य कर्मी एव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

