भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में बुधवार को मां दुर्गा, शिव परिवार, राम परिवार, कृष्ण परिवार और बाबा शांडिल्य का मंदिर निर्माण हेतु वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से भूमि पूजन किया गया. सूर्यपुरा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से भव्य मंदिर बनाया जायेगा. सभी देवी-देवताओं के साथ शांडिल्य मुनि का भी मंदिर निर्माण होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखने को मिला. इस अवसर पर ग्रामीण राजेश कुमार राय ने कहा इस मंदिर में सभी देवी देवता का मूर्ति बनाया जायेगा, सनातन धर्म को जगाना है, मंदिर निर्माण में सभी भक्त का सहयोग होगा और इस मंदिर का गुंबद 111 फिट का होगा. इस अवसर पर ब्रह्मर्षि शांडिल्य बेगूसराय के राम किंकर सिंह, पूर्व मुखिया मणिकांत भूषण, अभिषेक भारती, दीपक राय, राजेश कुमार राय ,अर्जुन राय, राजीव राय, केदार सिंह, पूर्व मुखिया अशोक कुमार राय, बबलू, संजीत, मुरारी, ललन राय ब्रजेश कुमार, अमरेश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में शांडिल्य समाज के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

