10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारोत्तोलन खेल में बेगूसराय बना रहा पहचान : खेल मंत्री

डुमरी बेगूसराय स्थित विकास विद्यालय के प्रांगण में अयोजित बेगूसराय जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने किया.

बेगूसराय. डुमरी बेगूसराय स्थित विकास विद्यालय के प्रांगण में अयोजित बेगूसराय जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने किया. उद्घाटन के बाद खेल मंत्री ने जिला भारोत्तोलन संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज किशोर सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. रजनीश भास्कर सहित सभी पढ़ाधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि विगत वर्ष में बेगूसराय के खिलाड़ियों ने वेटलिफ्टिंग के खेल में अपनी एक नई पहचान बनाई है. बेगूसराय के खिलाडियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी न केवल उपस्थिती दर्ज करवाई अपितु बहुत से मेडल भी जीत कर जिले का नाम रौशन किया है. इस मौके पर खेल मंत्री ने सभी खिलाडि़यों का उत्साह वर्धन किया और कहा मेडल लाओ नौकरी पाओ. मौके पर खेल मंत्री ने महिला विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित भी किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष शिक्षाविद राज किशोर सिंह ने कहा कि आज की प्रतियोगिता में लगभग 40-50 स्कूलों के लगभग 200 सौ से ज्यादा महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस मौके पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, शिक्षाविद पंडित नवल किशोर झा, पंकज कुमार, गौरव अनाद, अमरजीत कुमार इत्यादि उपस्थित रहे. प्रतियोगिता को करवाने के लिए जिले के बाहर से कई क्वालिफाइड तकनीकी अधिकारी दीपक, अरविंद कुमार भी उपस्थित हुए हैं जिससे प्रतियोगिता को बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज किया जा सके. प्रतियोगिता का आयोजन डॉ रजनीश भास्कर, इंटरनेशनल रेफरी के देख-रेख में अभिषेक, रोहन, उज्ज्वल कुमार, अदिति, सिद्धि, शिवम, हिमांशु गौतम, दिलशाद, नीलेश ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel