बखरी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित समृद्धि यात्रा की तैयारी का जायजा लेने डीएम श्रीकांत त्रिपाठी बखरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तैयारी का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. डीएम के साथ पूरे जिले की प्रशासनिक टीम सबसे पहले डिग्री कालेज के मैदान में पहुंचकर वहां हेलीपेड कहां और कैसे बनें. इस पर गहन मंथन किया. तत्पश्चात वहां से डीएम का पूरा काफिला निकल निर्माणाधीन घाघरा के मधुआ स्थित पंचायत सरकार भवन के पास पहुंचे. डीएम ने अधिकारियों को बचे कार्य शीघ्र पूरा कर रंग रोगन कराकर पूरी तरह से तैयार करने का निर्देश दिया. वहां से डीएम का काफिला अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय भी पहुंचकर उसके तैयारी का जायजा लिया है. डीएम श्री त्रिपाठी ने विद्यालय के बचे हुए कार्य को अविलंब पूरा करते हुए उद्घाटन के लिए तैयार करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री का काफिला हेलीपेड पर उतर सड़क मार्ग से डिग्री कालेज,पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करते हुए विद्यालय पहुंचेगी. जहां पर उद्घाटन के बाद विभिन्न स्टालों का निरीक्षण करते हुए जनसंवाद करेंगे. तत्पश्चात सड़क मार्ग से ही वापस भी लौट जायेंगे. डीएम के साथ एसपी मनीष,डीडीसी,आकाश चौधरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरव, एडीएम ब्रजकिशोर चौधरी,एसडीपीओ कुंदन कुमार, बीडीओ कुमार मुकेश, सीओ राकेश कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की टीम निरीक्षण के दौरान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

