8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बखरी, साहेबपुरकमाल, मटिहानी और बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीमें जीतीं

शुक्रवार को बेगूसराय जिले के चार अलग अलग जगहों पर बेगूसराय अंडर-19 क्रिकेट के मुकाबले खेले गये.

बेगूसराय. शुक्रवार को बेगूसराय जिले के चार अलग अलग जगहों पर बेगूसराय अंडर-19 क्रिकेट के मुकाबले खेले गये. जिसमें तीसरे दिन बखरी क्रिकेट क्लब, साहेबपुरकमाल क्रिकेट क्लब, मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब और बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम विजयी रही. गांधी स्टेडियम बेगूसराय में बखरी क्रिकेट क्लब और चेरिया बरियारपुर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें बखरी क्रिकेट क्लब ने चेरिया बरियारपुर क्रिकेट क्लब को 125 रनों से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बखरी क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर के मुकाबले में तीन विकेट खोकर 232 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें बखरी क्रिकेट क्लब की ओर से सचिन ने नाबाद 95 रन और किशन ने 43 रनों की पारी खेली. वही चेरियाबरियारपुर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु परमानंद और अंकित ने1-1 विकेट प्राप्त किया. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी चेरियाबरियारपुर क्रिकेट क्लब की टीम 26 वें ओवर में 107 रन बनाकर सिमट गयी. जिसमें सर्वाधिक प्रियांशु ने 21 और अंकित ने 16 रन का योगदान दिया. वहीं बखरी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष ने चार और देवराज ने दो विकेट झटके. शानदार बल्लेबाजी करने वाले सचिन को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया. बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, निराला कुमार, कन्हैया कुमार, बबलू कुमार ने संयुक्त रूप से दिया. वहीं, आरकेसी मैदान में खेले जा रहे मटिहानी नगर क्रिकेट क्लब ने बरौनी क्रिकेट क्लब को 155 रन से हराया. तीसरे मैदान हर्ले के मैदान पर खेले जा रहे साहेबपुर क्रिकेट क्लब बनाम तेघड़ा क्रिकेट क्लब के मुकाबले में साहेबपुर कमाल क्रिकेट क्लब ने तेघड़ा क्रिकेट क्लब को 63 रन से हराया. वहीं, चौथे मैदान ग्रीन पार्क उलाव में खेले जा रहे बेगूसराय क्रिकेट क्लब और बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब को 38 रन से हराया. जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कल भी चारों मैदान पर अंडर 19 के मुकाबले खेले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel