33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : बरौनी-ग्वालियर, गरीब नवाज व बाघ एक्स. कैंसिल, राजधानी 11 घंटे लेट

कुंभ स्नान को लेकर प्रयागराज जाने के लिए सभी स्टेशनों पर भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर देशभर के सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्री सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन एवं दिशा निर्देश दिये गये हैं.

बरौनी. कुंभ स्नान को लेकर प्रयागराज जाने के लिए देश के विभिन्न स्टेशनों पर काफी भीड़ देखी जा रही है. हाल के दिनों में दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों का ट्रेनों में चढ़ने के दौरान भारी भीड़ के कारण हुई भगदड़ के बाद केन्द्र सरकार के निर्देश पर देशभर के सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्री सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन एवं दिशा निर्देश दिये गये हैं. इस कड़ी सभी राज्य के सरकार को भी यात्री सुरक्षा एवं सुविधा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. रेल मंत्रालय के निर्देश पर पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय के सोनपुर मंडल के बरौनी एवं बेगूसराय सहित विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधा और सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस के साथ स्थानीय सिविल पुलिस को भी जवाबदेही दी गयी है. इस दौरान बरौनी जंक्शन पर कुंभ स्नान को लेकर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बरौनी आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार, जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार एवं फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह टिकट घर से लेकर प्लेटफार्म और ट्रेन में यात्रियों के चढ़ने तक पुलिस पूरी तरह मुस्तैद देखी गयी.

कई एक्सप्रेस ट्रेनें घंटाें लेट

मंगलवार को ट्रेन संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस एवं 13020 बाघ एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल रहीं, तो ट्रेन संख्या 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चली. वहीं, ट्रेन संख्या 12424 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे, 12488 सीमांचल एक्सप्रेस जो आनंद विहार से सीमांचल तक बरौनी होकर जायेगी 18 घंटे, 04154 भागलपुर-कानपुर एक्सप्रेस 10 घंटे, 04153 कानपुर-भागलपुर एक्सप्रेस चार घंटे, 07052 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस पांच घंटे 30 मिनट और 14620 फिरोजपुर-अगरतल्ला एक्सप्रेस ट्रेन आठ घंटे विलंब से चलीं. उक्त कैंसिल ट्रेन, परिवर्तित रूट से चलने वाली ट्रेन एवं घंटों विलंब से कई प्रमुख ट्रेनों के चलने के कारण कुंभ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. उक्त ट्रेन से प्रयागराज की यात्रा करने वाले श्रद्धालु नियत समय पर स्टेशन तो पहुंच गये, लेकिन बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रूट परिवर्तन के कारण अन्य ट्रेन के इंतजार में बैठे नजर आये. वहीं बरौनी रेल पुलिस प्लेटफाॅर्म पर हेंड माइक से यात्री को जागरूक करने का कार्य कर रही है. वहीं अचानक बढ़ती भीड़ ने रेल प्रशासन और पदाधिकारियों की बेचैनी बढ़ा दी है. बरौनी जंक्शन होकर प्रयागराज जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है. बावजूद यात्री किसी भी तरह यात्रा करने के लिए अपने आप को सहज बता रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें