15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपमान के खिलाफ बहुजन महिलाओं ने निकाला आक्रोश मार्च

राजद नेत्री सारिका पासवान पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में बहुजन सामाजिक संगठन की महिलाओं द्वारा आक्रोश मार्च निकाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया.

बेगूसराय. राजद नेत्री सारिका पासवान पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में बहुजन सामाजिक संगठन की महिलाओं द्वारा आक्रोश मार्च निकाल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया. मार्च का नेतृत्व राजद नेत्री सुमन पासवान ने किया. जुलूस में दर्जनों की संख्या में महिलाएं आंबेडकर भवन नारेबाजी करते हुए निकला और विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए कैंटीन चौक पहुंचा. इस अवसर पर महिलाओं ने ब्राह्मण-भूमिहार एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मार्च में शामिल महिलाओं ने कहा कि आशुतोष कुमार ने सारिका पासवान के खिलाफ जिस तरह से अभद्र टिप्पणी की है. वह महिलाओं का सरासर अपमान है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद भी उसे अबतक गिरफ्तार नहीं किया गया है. राजद नेत्री सुमन देवी ने कहा अभद्र टिप्पणी कर महिलाओं को अपमानित करना अब हम महिलाएं बर्दाश्त नहीं करेंगे. कहा कि महिलाओं के मान सम्मान की रक्षा अगर राज्य सरकार नहीं कर सकती है तो इस्तीफा दे दे. अगर कानून का राज्य स्थापित है तो जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे. सारिका बहन हमारी समाज की बेटी, बहन है हम उसके साथ मजबूती से खड़ी है. भीम आर्मी बेगूसराय के जिलाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने आज के आक्रोश मार्च और पुतला दहन का समर्थन किया. साथ में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए और कहा कि राजनीतिक में जिस तरह से भाषा की मर्यादा गिर रही है, वह चिंता का विषय है. लोकतंत्र में तो जिंदाबाद मुर्दाबाद करना एक संवैधानिक अधिकार है उसको आप प्रतिकार नहीं कर सकते हैं. जिस तरह से बहुजन समाज को टारगेट किया जा रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. मौके पर अरविंद पासवान, फुलेना पासवान,सियाराम पासवान, बमबम पासवान सभी ने आशुतोष के बयान की कड़ी निंदा करते हुए अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel