बेगूसराय. बाघी की टीम ने सिमरिया को रोमांचक मुकाबले में 13 रन से हराया. टॉस जीतकर सिमरिया की टीम ने जीतकर बाघी टीम को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बाघी की टीम ने निर्धारित 14 ओवर के मुकाबले में 9 विकेट खोकर 128 रन बनायी. जिसमें बाघी की और से बल्लेबाजी करते हुए कुणाल मनी ने 29 गेंद में 54 रन वही अनुराग ने 22 गेंद में 40 रन का योगदान दिया. सिमरिया की और से सर्वाधिक विकेट चंदन गोलू और प्रेम ने 2-2 विकेट झटके. दूसरी पाली में बल्लेबाजी करने उतरी सिमरिया की टीम ने 13.3 में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जिसमें सिमरिया की और से सर्वाधिक रन दानिश ने 27 रन वही प्रेम रत्न ने 22 रनों का योगदान दिया. बाघी की और से सर्वाधिक विकेट लाडला ने 3 विकेट वही कुनाल और गोविंद ने 2-2 विकेट झटके. शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए कुणाल मनी को मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इसके पूर्व समर कप ट्रॉफी का अनावरण बीपी हाइस्कूल की प्राचार्या कामिनी कुमारी, डॉक्टर अमित गौरव, डॉक्टर संजीव कुमार सचिन कुमार,वरिष्ठ क्रिकेटर रितेश कुमार व गुड्डू यादव के द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर कामिनी कुमारी ने कहा कि आय दिन बिहार सरकार खेल को काफी बढ़ावा दे रही है. आज हमारे बच्चे खेल के हर विधा में पारंगत है. इसकी मुझे खुशी है. अभी विद्यालय में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी है बच्चे इस बीच में इतना शानदार आयोजन कर रहे हैं. इसकी मुझे बेहद खुशी है. इस अवसर पर डॉक्टर अमित गौरव ने कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है. खेल हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. वही दूसरी और सचिन और रितेश ने कहा इस तरह के आयोजन से हमारे जिले का मान बढ़ता है. गुड्डू यादव ने कहा कि मंगलवार को मुंगेर बनाम समस्तीपुर के बीच मैच खेला जायेगा. मुख्य निर्णायक के रूप में राहुल भानु तथा धनंजय थे. वही इस अवसर पर गुलशन, तौफीक, शिवम, लड्डू आदि लोग मौजूद थे. बेगूसराय. बाघी की टीम ने सिमरिया को रोमांचक मुकाबले में 13 रन से हराया. टॉस जीतकर सिमरिया की टीम ने जीतकर बाघी टीम को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बाघी की टीम ने निर्धारित 14 ओवर के मुकाबले में 9 विकेट खोकर 128 रन बनायी. जिसमें बाघी की और से बल्लेबाजी करते हुए कुणाल मनी ने 29 गेंद में 54 रन वही अनुराग ने 22 गेंद में 40 रन का योगदान दिया. सिमरिया की और से सर्वाधिक विकेट चंदन गोलू और प्रेम ने 2-2 विकेट झटके. दूसरी पाली में बल्लेबाजी करने उतरी सिमरिया की टीम ने 13.3 में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जिसमें सिमरिया की और से सर्वाधिक रन दानिश ने 27 रन वही प्रेम रत्न ने 22 रनों का योगदान दिया. बाघी की और से सर्वाधिक विकेट लाडला ने 3 विकेट वही कुनाल और गोविंद ने 2-2 विकेट झटके. शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए कुणाल मनी को मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इसके पूर्व समर कप ट्रॉफी का अनावरण बीपी हाइस्कूल की प्राचार्या कामिनी कुमारी, डॉक्टर अमित गौरव, डॉक्टर संजीव कुमार सचिन कुमार,वरिष्ठ क्रिकेटर रितेश कुमार व गुड्डू यादव के द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर कामिनी कुमारी ने कहा कि आय दिन बिहार सरकार खेल को काफी बढ़ावा दे रही है. आज हमारे बच्चे खेल के हर विधा में पारंगत है. इसकी मुझे खुशी है. अभी विद्यालय में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी है बच्चे इस बीच में इतना शानदार आयोजन कर रहे हैं. इसकी मुझे बेहद खुशी है. इस अवसर पर डॉक्टर अमित गौरव ने कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है. खेल हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. वही दूसरी और सचिन और रितेश ने कहा इस तरह के आयोजन से हमारे जिले का मान बढ़ता है. गुड्डू यादव ने कहा कि मंगलवार को मुंगेर बनाम समस्तीपुर के बीच मैच खेला जायेगा. मुख्य निर्णायक के रूप में राहुल भानु तथा धनंजय थे. वही इस अवसर पर गुलशन, तौफीक, शिवम, लड्डू आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है