गढ़पुरा. श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर मंगलवार को बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में प्रशासनिक बैठक की. इस दौरान एसडीओ ने मेला के दौरान बिजली व्यवस्था एवं वाइरिंग को सुदृढ़ कराने को कहा है. इस श्रावणी मेला में संवेदक से सही तरिके से टेंडर के अनुसार काम करबाने, मंदिर का रंग रौगन अविलंब करवाने का निर्देश दिया. वहीं, प्रखंड के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया गया. वहीं मंदिर परिसर में जो नाश्ता या होटल से संबंधित जो भी दुकानदार है, वह सही गुणवत्ता पूर्ण तेल मशाला का उपयोग करेंगे. अगर घटिया क्वालिटी का कोई भी सामग्री दुकानदार बेचता है तो खाद इंस्पेक्टर से उसकी जांच करायी जायेगी और गलत पासे जाने पर कार्रवाई भी की जायेगी. एसडीओ ने बताया कि श्रावणी मेला में बेहतर विधि व्यवस्था के लिए भंसी मोड़, गढ़पुरा चौक एवं बदिया स्कूल के समीप ड्राप गेट बनाया जायेगा जहां से वाहनों की एंट्री पर रोक लगायी जायेगी. बताया गया कि प्रत्येक ड्राप गेट पर पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके अलावे गढ़पुरा चौक से हरिगिरिधाम एवं भंसी मोड़ के अलावे स्टेशन रोड तक लाइटिंग की व्यवस्था करने की बात बतायी गयी. साथ ही हरिगिरिधाम परिसर को आकर्षक तरीके से सजाने की भी बात बतायी गयी. वहीं श्रावणी मेला के दौरान हरिगिरिधाम पहुंचने वाले शिव भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तीन जगहों पर गाड़ी पार्किंग बनाने का निर्देश दिया. इसके लिए भूमि को चिन्हित कर पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल नहीं हो सके. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टिकोण से धाम परिसर में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया. वहीं जलाभिषेक के दौरान अफरातफरी के माहौल से बचाने के लिए मंदिर की बबेरिकेडिंग कराने की भी बात बताई गई बताया कि विभिन्न जिले से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए रास्ते में भी पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी साथ ही साथ अलग से पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की जाएगी जिससे सिमरिया घाट से जल लेकर गढ़पुरा आने के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो सके. इस क्रम में गढ़पुरा निवासी राजीत यादव ने हरिगिरिधाम के लचर व्यवस्था से एसडीओ को अवगत कराया. मौके पर गढ़पुरा बीडीओ विकास कुमार, सीओ राजन कुमार, थानाध्यक्ष नवीन कुमार, सचिव लक्ष्मी नारायण मिश्र, बिट्टू कुमार, राजीत यादव, समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

