35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : होली मिलन समारोह में कवियों की रचनाएं सुनकर लोट-पोट हुए दर्शक

बरौनी मदर टरेसा एकेडमी शोकहारा सभागार में कवि सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन में यूपी के साथ- साथ पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, भागलपुर, मधेपुरा और बेगूसराय के नामचीन कवि और कवयित्रियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

बरौनी. बरौनी मदर टरेसा एकेडमी शोकहारा सभागार में कवि सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता देवनीति राय एवं मंच संचालन बृजबिहारी मिश्र ने किया. कवि सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय कवि संगम, बिहार के श्रेष्ठ कवियों में विनोद हंसोड़ा, कवि नागेंद्र मणि, कवयित्री रंजू ज्योति, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, महामंत्री अमरेश शिशिर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया. कवि सम्मेलन में यूपी के साथ- साथ पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, भागलपुर, मधेपुरा और बेगूसराय के नामचीन कवि और कवयित्रियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का आगाज दरभंगा के कवि विनोद हंसौड़ा की सरस्वती वंदना से किया गया. मधेपुरा से शेफालिका झा ने लड़कियों पर व्यंग्य ये लड़की इंस्टाग्राम रील बनाती है वायरल हो जाती है पढ़ खूब ताली बटोरी, डाॅ शैलेंद्र शर्मा त्यागी ने बह गयी रसधार गुलाबी होली चिरक गयी, पर भींग गयी राघा की चोली, बृज बिहारी मिश्र की जोगिरा पढ़ें-लिखे हैं राहुल जी बने न कोई मंत्री, बिना पढ़े ही मोदी जी बन गए प्रधानमंत्री जोगिरा सारा रा रा , वैशाली के हास्य व्यंग कवि नागेन्द्रे मणि ने सुनो सुनाता हूं. सबको हिन्दुस्तान का हाल, ऊपर से नीचे तक कुर्सी पर बैठा लाल जोगिरा सारा रा रा, दरभंगा के श्रेष्ठ कवि विनोद हंसौड़ा ने बने हो गुरु जी तो ये ठान लो, बच्चों को कुछ न कुछ पढ़ाया करो शिक्षकों पर पढ़ खूब बाहवाही बटोरी. यूपी के कवि प्रदीप चौहान की मांगे इस प्यार होली में खूब करेंगे रंगों का बौछार होली में पढ़ दर्शकों को कविता के रंग में डूबो दिया, कवयित्री रंजू ज्योति ने बिन तेरे ये गुलशन बेकार लगता है बागों में बहार सब बेकार लगता है, यूपी की कवयित्री डाॅ अनुराधा अनु की होली की बधाई हो कहके रंग डाला हो पढ़ खूब वाहवाही बटोरी, बेगूसराय के संजय कुमार संडे को मां पिता जी ने बनाया प्लान और देवनीति राय एक टा बात बाजैछि पाहुंन देवैक तनि ध्यान यो और पटना के धनंजय कुमार ने पढ़ श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय ने कहा कि आज का विराट कवि सम्मेलन का विराट आयोजन कर राज्य के अन्य जिलों को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित करता है. श्रोताओं में बाबु साहेब मिश्र, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज कुमार, परमानन्द गांधी, रीता देवी, रेणु देवी, धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, विद्योतमा झा, रंधीर गुप्ता, मेघनाथ मेहता, सुधीर कुमार सिंह, अरुण कुमार झा, कंचन मणि देवी, पूजा देवी, प्रिंस गुप्ता, सोनू कुमार राय, सोनी कुमारी, अनिकेत कुमार उपस्थित थे. मंच संचालन महामंत्री अमरेश कुमार शिशिर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें