बेगूसराय. जिले के दो शिक्षकों को वर्ष 2025 का राजकीय पुरस्कार मिलेगा. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने बुधवार को पत्र जारी किया है. जारी पत्र के अनुसार, इस साल प्रदेश के 72 शिक्षकों को राजकीय पुरस्कार दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, इस पुरस्कार के लिए जिले से राजकीय मध्य विद्यालय, रामपुर (तेघड़ा) के प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश और राजकीय मध्य विद्यालय बीहट (बरौनी) की स्नातक शिक्षक अनुपमा सिंह का चयन किया गया है. सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस 5 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. शिक्षा विभाग के पत्र में कहा गया है कि आप सभी शिक्षकों का चयन राजकीय शिक्षक पुरस्कार- 2025 के लिए किया गया है. इस कारण श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में पुरस्कार लेने को मौजूद रहें. बताते चलें कि इस वर्ष जिले से पांच शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए अपनी दावेदारी दी थी. इन पांच शिक्षकों में वेद प्रकाश और अनुपमा सिंह भी शामिल थीं. जिला कमेटी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए जिले से राजकीय मध्य विद्यालय बीहट (बरौनी) के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार और एक अन्य शिक्षक का नाम राजकीय कमेटी को भेजा था. राजकीय कमेटी ने रंजन कुमार के नाम की अनुशंसा राष्ट्रीय कमेटी को की थी, लेकिन रंजन कुमार काे राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार नहीं मिला. राजकीय मध्य विद्यालय बीहट (बरौनी) के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार काे गत वर्ष राजकीय शिक्षक पुरस्कार मिला था. इसी विद्यालय को लगातार दूसरी बार राजकीय पुरस्कार मिलने से विद्यालय के शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

