बेगूसराय. स्थानांतरण सूची प्रकाशन की मांग एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन बीएसटीए गोपगुट के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने प्रतिवाद मार्च निकाल मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. मौके पर आयोजित प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए बीएसटीए गोपगुट के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि सरकार शिक्षकों के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैया अपना रही है. विदित हो कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न चरणों में शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. कई प्राथमिक विद्यालयों में दर्जन से अधिक शिक्षकों को भेज दिया गया कहीं मध्य विद्यालयों से आधा दर्जन शिक्षकों को स्थानांतरित कर दिया गया है. साथ-ही-साथ जिस विद्यालय से कुछ शिक्षकों का स्थानांतरण हो गया परन्तु वहां कोई शिक्षक पदस्थापित नहीं हो सके, वहां शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है. स्थानांतरण के वजह से विद्यालयों में रिक्त हुए पदों को भरने की चुनौती राज्य सरकार की हो गयी है. अबतक स्थानान्तरण के लिए स्वीकृत आवेदनों की सभी सूची भी जारी नहीं की गयी है. कक्षा छह से बारह तक के अंतरजिला व समान जिला महिला पुरुष शिक्षकों के स्थानांतरण की सूचि भी जारी नहीं की गयी .कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों की अंतरजिला स्थानांतरण भी पेंडिग है. इस बीच विभाग द्वारा म्युच्युअल ट्रांसफर की प्रक्रिया प्रारंभ करने का पत्र जारी किया गया. स्थानांतरण की बाट जोह रहे शिक्षकों में इस बाबत काफी भ्रम और उहापोह की स्थिति है. लिहाजा उनका आक्रोश गहराता जा रहा है. स्थानांतरण सूची अविलंब प्रकाशित करने की मांग पर शिक्षक जमकर नारेबाजी कर रहे थे. शिक्षक नेताओं ने कहा कि एक तरफ छ: माह से विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण का कार्य लंबित है दूसरी तरफ स्थानांतरण की उम्मीद में जी रहे शिक्षक शिक्षिकाओं को म्युच्युअल ट्रांसफर का लोलमा थमाया जा रहा है. छः माह बीत जाने के बावजूद अभी तक प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी है. शिक्षकों ने तो अपर मुख्य सचिव के वक्तव्य पर भरोसा जताते हुए अपना रूम सब भी खाली कर दिया था.यहां तो उनके वक्तव्य का भी कोई महत्व नहीं रह गया दिखता. शिक्षक विभागीय अराजकता और शिथिलता से मानसिक रूप से परेशान हो रहे है. विभाग स्थानांतरण के नाम बस खानापूर्ति कर रही है. विशिष्ट शिक्षकों को तो सक्षमता परीक्षा के समय जिला भी आवंटित कर दिया गया था किंतु इसके बाबजूद उन्हें स्थानांतरण से वंचित रखा गया है. विभाग को म्युच्युअल ट्रांसफर से पहले कक्षा एक से बारह तक के विभाग द्वारा स्वीकृत आवेदन पर लंबित स्थानांतरण सूची अविलंब प्रकाशित करनी चाहिये. सभा को संबोधित करते हुए संगठन के जिला महासचिव ज्ञानप्रकाश और जिला उपाध्यक्ष नीतेश रंजन ने कहा कि स्थानांतरण, प्रधान शिक्षक पदस्थापन, सक्षमता पास शिक्षकों का सेवा निरंतरता सहित समस्थानिक इंडेक्स में फिक्सेशन व अन्य सभी प्रमुख समस्याओं पर विभाग का शिथिल रवैया शिक्षकों को हतोत्साहित करने जैसा है. स्थानान्तरण को प्राप्त आवेदनों में कुछ श्रेणियों की सूचि जारी कर बाकी छ: से बारह के अंतर जिला एवं समान जिला महिला एवं पुरुषों की सूचि एवं कक्षा एक से पांच तक की अंतरजिला महिला पुरुष शिक्षकों की सूचि को लंबित रखा जाना विभागीय भेदभाव और मनमानेपन को दिखा रहा है. शिक्षकों का धैर्य अब जवाब दे रहा है तथा वह कभी फूट सकता हैं और एक बड़े लोकतांत्रिक आंदोलन का रूप ले सकती हैं. विभाग अविलंब ठोस पहल लेते हुए स्थानांतरण की लंबित सूचियों को जारी करने का काम करे. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि कुमार, जिला कोषाध्यक्ष रवि कुमार, जिला उपाध्यक्ष धर्मान्शु, अभिनंदन कुमार, जिला मीडिया प्रभारी रौशन यादव,जिला प्रवक्ता राधेश्याम सिंह, जिला सह कोषाध्यक्ष नीरज नयन, बेगूसराय प्रखंड सचिव अजय साहू, भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,विधि सलाहकार विनोद कुमार, विक्रांत, भवेश,अभिलाष, निर्दोष कुमार, कामदेव, कन्हैया, बाबुल सहनी, अनुराग, रोहन समेत तमाम लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

