23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : बखरी में आक्रोशित व्यवसायियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

Begusarai News : खाद व्यवसायी के बंद पड़े घर में चोरी की घटना का अब तक उद्भेदन नहीं होने से आक्रोशित व्यवसायियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया.

बखरी (नगर ). खाद व्यवसायी के बंद पड़े घर में चोरी की घटना का अब तक उद्भेदन नहीं होने से आक्रोशित व्यवसायियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. व्यवसायिक सुरक्षा मंच के आह्वान पर आंबेडकर चौक पर जुटे व्यवसायी बाजार के दोनों तरफ के दुकानों पर जाकर दुकानदारों की बांह पर काली पट्टियां लगायीं.

खाद व्यवसायी के बंद घर में चोरी का खुलासा नहीं होने पर फूटा गुस्सा

व्यवसायियों का जत्था कर्पूरी चौक, पुरानी दुर्गा मंदिर, स्वामी विवेकानंद चौक, महादेव स्थान चौक से होते हुए वापस पीड़ित व्यवसायी के आवास तक पहुंच कर एकजुटता प्रकट की. इससे पूर्व मंगलवार की देर शाम केशरवानी पंचायत भवन में व्यवसायियों ने बैठक कर संघर्ष की रणनीति तय की. व्यवसायिक सुरक्षा मंच के तत्वावधान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यवसायिक सुरक्षा मंच संघर्ष समिति के संयोजक दिलीप केसरी ने कहा कि पुलिस को दी गयी 72 घंटे की समय सीमा समाप्त हो गयी है. बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं. अब व्यवसायियों को सड़क पर उतर कर संघर्ष करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.

एक सप्ताह बाद भी कांड का खुलासा नहीं : पूर्व पार्षद

पूर्व पार्षद सिधेश आर्य ने कहा घटना के लगभग एक सप्ताह बाद भी अब तक कांड का उद्भेदन नहीं हो पाया है. सम्पूर्ण शहर स्मैकर्स के चंगुल में फंसा हुआ है. व्यापारी भयाक्रांत है. मुख्य बाजार से थाना स्थानांतरित होने से चोर उचक्कों का मनोबल बढ़ा है. व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए सरकार को मुख्य बाजार में टाउन ओ पी की स्थापना अविलंब करनी चाहिए. व्यापार संघ के अध्यक्ष केदार केसरी ने कहा कि व्यापारियों का भरोसा पुलिस प्रशासन पर बना रहे, इसके लिए घटना का उद्भेदन, चोरों की गिरफ्तारी तथा माल की बरामदगी सुनिश्चित होनी चाहिये. भाजपा नगर अध्यक्ष कामिनी कंचन ने कहा कि यह आंदोलन सरकार के खिलाफ नहीं, अपितु व्यवसायी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तथा चोरों को पकड़ने में अब तक पुलिस की सुस्ती के खिलाफ व्यवसायियों का आक्रोश है. पूर्व पार्षद नीरज नवीन ने कहा कि चोरी के बाद लुटे व्यवसायी सड़क पर आ गये हैं. मगर पुलिस की सुस्ती आश्चर्यजनक है.

बैठक में व्यवसायियों ने चरणबद्ध आंदोलन करने का लिया निर्णय

बैठक में प्रस्ताव पारित कर व्यवसायियों ने चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया. प्रस्ताव के आलोक में गुरूवार,20 फरवरी को प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया. वहीं रविवार 23 फरवरी को बखरी में टीओपी की स्थापना,चोरी का उद्भेदन-चोर की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी सुनिश्चित करने तथा शहर को स्मैकर्स से मुक्त कराने की मांग को लेकर बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया. मौके पर व्यापार संघ के पूर्व सचिव अरूण केसरी,राजेश अग्रवाल,पार्षद समीर श्रवण,पार्षद प्रतिनिधि संतोष साह,विजय नेमानी,श्रवण बजाज, संजय सिंह राठौड़,गुड्डू केसरी, रामदयाल केसरी,श्रवण साह,पंकज जायसवाल, पवन कुमार साह,छोटू केसरी,सहदेव केसरी मुखिया,राजकुमार केसरी, अनुराग केसरी, सुनील पोद्दार,चन्द्रदेव शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें