24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी भवनों में चलने वाले आंगनबाड़ी केंद्र जल्द होंगे सरकारी भवनों में शिफ्ट

प्रखंड मुख्यालय स्थित आइसीडीएस कार्यालय खोदावन्दपुर में बुधवार को क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.

खोदावंदपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित आइसीडीएस कार्यालय खोदावन्दपुर में बुधवार को क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार ने की. इस मौके पर खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में संचालित कुल 105 आंगनबाड़ी केंद्रों में से अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों को अपना भवन नहीं है. मात्र 3 आंगनबाड़ी केंद्रों को ही अपना भवन है, जिसमें मेघौल पंचायत के दो एवं खोदावंदपुर पंचायत के एक आंगनबाड़ी केंद्र शामिल है. करीब सात आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी स्कूलों में चलाये जा रहे हैं. जबकि 3 आंगनबाड़ी केंद्र पंचायत के सामुदायिक भवन में संचालित किये जा रहे हैं. शेष बचे 92 आंगनबाड़ी केंद्र निजी भवनों में चलाये जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार निजी जगहों पर चलाये जाने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों पर कई मुलभुत सुविधाओं का आभाव है. इसको लेकर प्रखंड 20 सूत्री कमिटी के अध्यक्ष मनीष कुमार ने निजी जगहों पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को तत्काल सरकारी भवनों में शिफ्ट करवाने का निर्देश प्रभारी सीडीपीओ को दिया और समस्या आने पर 20 सूत्री पूरा सहयोग करने की भी बात कहीं. वहीं बीस सूत्री उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने उपस्थित आइसीडीएस के अधिकारियों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने एवं केन्द्रों को बेहतर तरीके से संचालित करने की बात कहीं. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भी अपनी विभिन्न समस्याओं से बीस सूत्री कमिटी को अवगत कराया, जिसे बीस सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने सेविकाओं की समस्याओं का हरसंभव समाधान करने का आश्वासन दिया. बैठक में बीस सूत्री सदस्य कुंदन कुमार, मोहम्मद अखलाक, प्रभारी सीडीपीओ नीतेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका इन्दिरा कुमारी, उपासना कुमारी, मंजू कुमारी, प्रखंड समन्वयक सुबोध कुमार सहित सभी सेविकाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel