15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलिया में मछली मारने के क्रम में डूबने से बुजुर्ग की हुई मौत

थाना क्षेत्र की परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत लाल दियारा गांव से स्थानीय पुलिस के द्वारा एक 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया है.

बलिया. थाना क्षेत्र की परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत लाल दियारा गांव से स्थानीय पुलिस के द्वारा एक 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. जिसे पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया गया है. मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सादपुर निवासी खोपी साहनी के करीब 60 वर्षीय पुत्र उपेंद्र सहनी उर्फ ओपी साहनी के रूप में कराई गयी है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि मृतक लाल दियारा से पश्चिम नयागांव थाना क्षेत्र के माथार दियारा के समीप सड़क किनारे पुलिया के पास में जलकर लगाकर मछली मारने का काम किया करता था. गुरुवार की रात मछली मारने के क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गयी. शव की खोज कर साथ काम कर रहे लोगों के द्वारा उसके शव को लाल दियारा स्थित एक डेरा पर रखा गया. पुलिस को इसकी सूचना मिली पुलिस सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. साथ ही शव के साथ मौजूद तुलसी टोल निवासी डोमन सहनी से घटना के संबंध में पूछताछ की गयी, जिसके द्वारा मछली मारने के क्रम में डूबने से मौत होने की बात बतायी गयी. मृतक का संबंध चचेरा ममेरा भाई के रूप में बताया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया गया है. परिजनों के द्वारा आवेदन दिये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel