बछवाड़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में एंबुलेंस कर्मी के साथ मारपीट मामले को लेकर चल रही हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को समाप्त हो गयी. बताते चलें कि एंबुलेंस कर्मी के साथ विगत सोमवार को किसी बात को लेकर एक मरीज के परिजन द्वारा मारपीट की घटना हुई थी. जिसको लेकर पीड़ित एम्बुलेंस कर्मी ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मारपीट का प्राथमिकी दर्ज करवाकर हड़ताल पर चले गये थे. मंगलवार को कर्मी के समर्थन में जिला के सभी एंबुलेंस कर्मी न्याय और सुरक्षा की मांग लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा पहुंचकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल शर्मा और कुछ सामाजिक लोगों से बातचीत की. बातचीत के दौरान अपने कर्मी के सुरक्षा और मान सम्मान को लेकर बातचीत की. करीब एक घंटे के बातचीत के दौरान संघ के सदस्य को यह आश्वस्त किया गया कि अब इनलोगों के साथ किसी भी प्रकार की घटना नहीं होगी. मौके पर इंटक एंबुलेंस संघ के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार,उपाध्यक्ष मंजेश कुमार, कलस्टर लीडर शुभ कल्याण, सुरेश महतो, संजीत पासवान, संजीव पासवान, दीपक रजक, असगर आलम समेत दर्जनों एंबुलेंस कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

