बेगूसराय. सदर प्रखंड के वनद्वार ढाला के पास गुरूवार की देर शाम सड़क हादसे में आठ वर्षीय सोनम कुमारी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक सड़क जाम रखा. जिससे आवागवन बाधित रहा. बाद में पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद जाम हटाया गया. ज्ञात हो कि उक्त बच्ची अपनी मां के साथ बेगूसराय बाजार से बस से वनद्वार ढाला के पास पहुंची वहां से घर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी इसी क्रम में वाहन की ठोकर से उसकी मौत हो गयी थी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

