18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखमिनियां के अब्दुल हसनात ने स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

नगर परिषद क्षेत्र के लखमिनियां निवासी अब्दुल हसनात इमाम आजम ने 35 वें बिहार स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाकर लखमिनियां ही नहीं क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

बलिया. नगर परिषद क्षेत्र के लखमिनियां निवासी अब्दुल हसनात इमाम आजम ने 35 वें बिहार स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाकर लखमिनियां ही नहीं क्षेत्र का नाम रोशन किया है. बताया जाता है कि विगत 1 से 6 अगस्त तक कल्याण बीघा एवं पटना के विक्रम में आयोजित 35 वें बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित की गयी थी. जिसमें अब्दुल हसनात ने 50 मी मास्टर पिप साइट के एकल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है, जबकि 50 लीटर सीनियर पिप साइट शूटिंग चैंपियनशिप के टीम लेवल के आयोजन में भी स्वर्ण पदक जीता है. टीम लेवल में यह उपलब्धि उन्होंने डॉ अजय कुमार के साथ हासिल की है. इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने के बाद अब्दुल हसनात इमाम आजम इस्ट जॉन शूटिंग चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं. ईस्ट जॉन चैम्पियन में क्वालिफाई करने वालों में दुर्गा कुमार, सुमन कुमार, मिथिलेश कुमार के भी नाम शामिल है. इस उपलब्धि पर अब्दुल हसनात इमाम आजम को लखमिनियां निवासी जदयू नेता मो अकबर अली, प्रसिद्ध चिकित्सक एस एस अफाक, मो खालिद कबीर, मो शाहनवाज अहमद, ताज हैदर ताउ, विनोद महतो, जाहिद आजम, मो अरमान आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel