तेघड़ा. तेघड़ा थाना पुलिस ने थानाक्षेत्र अंतर्गत निपानियां मधुरापुर पंचायत से देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. घटना के संबंध में निपनियां मधुरापुर पंचायत वार्ड संख्या 14 निवासी पशुपति सिंह के लगभग 41 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार ने बताया मंगलवार को शाम तीन बजे वह अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे तभी उसका चचेरा भाई अर्जुन सिंह के द्वारा अपने डेरा से एकाएक बचाओ बचाओ का हल्ला करने का आवाज सुनाई दिया. आवाज सुनकर दौड़ते हुए डेरा पर पहुंचे तो वहां देखा कि एक युवक मेरे भतीजा आकाश कुमार के साथ हाथ में देसी कट्टा लेकर मारपीट कर रहा था. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया और घटना की सूचना तेघड़ा एवं फुलवड़िया थाना पुलिस को दी गई. अपराधिक घटना की सूचना पर तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार एवं फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी युवक को देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष तेघड़ा अमलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना निवासी चानो चौधरी का लगभग 20 वर्षीय पुत्र किशन कुमार के रूप में किया गया है. युवक को गिरफ्तार कर बेगूसराय जेल भेज दिया गया. और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

