बेगूसराय. जिले के शाम्हो प्रखंड अंर्तगत कुरहा निवासी नरेश यादव के पुत्र रॉबिन यादव बिली करेंट से घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक बाढ़ के पानी से होकर जा रहा था. इसी क्रम में क्यूल नदी के किनारे बिजली तार का स्पर्श हो जाने से वह बेहोश होकर गिर पड़ा. बाद में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए लखीसराय अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां उसकी स्थित गंभीर बनी हुई है. अकबरपुर बरारी पंचायत के मुखिया कन्हैया कुमार टन्नू सहित अन्य प्रतिनिधियों ने घायल से मिलकर जानकारी ली एवं प्रशासन से बेहतर इलाज की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

