गढ़पुरा. गढ़पुरा-बखरी पथ के भंसी मोड़ के समीप पेड़ से टकराकर एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गया. घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे की है. मृत युवक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के हसनपुर बागर वार्ड आठ निवासी गुलाब सहनी का पुत्र मंटून सहनी के रूप में की गई है. इस घटना में मंटून सहनी का एकलौता दस वर्षीय पुत्र राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार बाद बेगूसराय रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि मंटून सहनी अपने दस वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के साथ अपने भांजे के शादी समारोह में तारा बरियारपुर से बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा आया था.
गढ़पुरा-बखरी पथ के भंसी मोड़ के समीप हुआ हादसा
शादी सम्पन्न होने के बाद दोनो पिता पुत्र बाइक से अपने घर लौट रहा था. इस बीच भंसी मोड़ से पहले बुढ़िया गाछी के समीप सड़क से सटे गिरा पेड़ से बाइक टकरा गया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से दोनों को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा लाया गया जहां चिकित्सकों ने मंटून सहनी को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल पुत्र को बेगूसराय रेफर कर दिया. घटना के बाद शादी का माहौल गम में तब्दील हो गया. मृतक अपने पीछे दो बेटी एवं एक बेटे को छोड़ गया. बेटा का भी सर फटा हुआ है वह भी जिंदगी एवं मौत से जूझ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

