बखरी. समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड स्थित सलौना स्टेशन के समीप एक युवक ट्रेन से गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया है.घायल युवक मधुबनी जिला के वार्ड संख्या 14 गौशाला चौक निवासी मोहित पासवान का 20 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार बताया जाता है.उक्त युवक बखरी के सलौना रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर जाने की बात कही गई है.जिसे स्थानीय लोगों की सूचना पर बखरी पुलिस ने पीएचसी में भर्ती कराया.जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया है.चिकित्सक ने बताया कि घायल युवक के सिर और पैर में सबसे ज्यादा चोट लगी है.जिससे वह बुरी तरह से जख्मी है.इधर एम्बुलेंस कर्मियों के हड़ताल में रहने के कारण घायल युवक रेफर होने के करीब दो घंटा तक युवक पीएचसी में ही पड़ा हुआ था. स्थानीय पुलिस के द्वारा वाहन कर उसे इलाज के लिए बेगूसराय भेजा.साथ ही घायल के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई.वही लोगों में चर्चा है कि युवक ट्रेन से कैसे और किस परिस्थिति में नीचे गिरा.यह बता किसी को समझ में नही आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

