10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत, दूसरा जख्मी

बखरी-खगड़िया पीडब्लूडी सड़क के डरहा गांव में बाइक दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत तो दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

बखरी. बखरी-खगड़िया पीडब्लूडी सड़क के डरहा गांव में बाइक दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत तो दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसका इलाज निजी क्लिनिक में किया जा रहा है.प्राप्त जानकारी के अनुसार बखरी से अपने घर बगरस ध्यानचक्की जा रहे बाइक सवार दो युवकों का डरहा गांव स्थित हनुमान मंदिर के निकट दुर्घटना का शिकार हो गया.जिसमें ध्यानचक्की निवासी रामबिलास साव का 17 वर्षीय पुत्र बजरंगी साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि इसी गांव के परमानंद गोस्वामी का पुत्र रामा कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज निजी क्लिनिक में किया जा रहा है.वही घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि किसी को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने सड़क किनारे लगे किलोमीटर पत्थर के जा टकरा गई.जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहायता से जख्मी युवक को बखरी पीएचसी इलाज के लिए भेजा. जहां डाक्टर ने गंभीर हालत होने पर उसे बेगूसराय रेफर कर दिया. वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया है.बताते चलें कि मृतक बजरंगी साव का दो बड़े भाई का पहले ही मौत हो चुका है. ग्रामीण रामनाथ सहनी,राजेश गोस्वामी आदि ने बताया कि कि रामबिलास साहू को तीन पुत्र एवं तीन पुत्री थे.ज्येष्ठ पुत्र दुलचंद्र और दिलचन्द्र साव की मृत्यु पहले ही बीमारी की वजह से हो चुकी है.जबकि मृतक बजरंगी अपनी बहन द्रौपदी कुमारी के साथ जुड़वां भाई था.दो भाइयों की हुई आकस्मिक निधन के बाद बजरंगी अपने पिता का इकलौता पुत्र बचा था.बजरंगी के मौत की खबर सुनकर पूरा गांव सन्न रह गया है.मृतक के परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव दहल गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel