बेगूसराय. जिले की सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. आज भी एन एच-31 फोरलेन पर ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र में अंग्रेजी ढ़ाला अमरौर के समीप की है. मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा निवासी उमेश प्रसाद सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ केशव (30) के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि ट्रैक्टर जा रहा था, तभी बाइक सवार युवक साइड से निकालने के चक्कर में ट्रैक्टर से ठोकर खाकर एनएच पर गिर गया. आसपास से लोग गुजरते रहे, लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया..थोड़ी देर बाद लोग मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर गंभीर हालत में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्ति जवान उमेश प्रसाद सिंह बेगूसराय के निराला नगर में रहते हैं. उनका लड़का अभिषेक कुमार उर्फ केशव आज घर चमथा से बेगूसराय के लिए चला. इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया. थोड़ी देर बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से अस्पताल पहुंचा तो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. जिसके बाद पहचान हो सकी है. फिलहाल घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है