वीरपुर. नौला पुलिस पिकेट अंतर्गत महादलित टोला वार्ड नंबर 14 में शनिवार की देर शाम पैसे के विवाद को लेकर एक युवक ने पड़ोसी महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में महिला घायल हो गई, जबकि बीच-बचाव करने पहुंची उसकी 10 वर्षीय पुत्री भी घायल हो गई. घायल महिला बबीता देवी, पति ढोरो सदा, निवासी नौला वार्ड नंबर 14 ने पुलिस पिकेट पर पहुंचकर अपने पड़ोसी शिवा सदा पर हमला करने का आरोप लगाया. पीड़िता ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद आरोपी ने अचानक उस पर हमला कर सिर में चोट पहुंचाई. इसी दौरान बचाने आई पुत्री ज्योति कुमारी को भी हल्की चोटें आईं. घायल महिला ने स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार कराया. पिकेट प्रभारी अकरम खान ने बताया कि मामले में मिली शिकायत के आलोक में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

