बलिया. थाना क्षेत्र के ताजपुर पंचायत अंतर्गत शादीपुर वार्ड 2 बरयटोली में गुरुवार की अहले सुबह बाढ़ के पानी के बीच घर में सो रही महिला का विषैले सर्प के द्वारा डस लिये जाने के कारण शुक्रवार को मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान बरयटोली टोली निवासी राम सोगारथ भगत की 65 वर्षीय पत्नी उषा देवी के रूप में कराई गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक महिला के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिस बाढ़ के पानी में वह चौकी पर सोई हुई थी. नीचे बाढ़ का पानी था. इसी दौरान रात्रि में किसी विषैले सर्प के द्वारा महिला को डस लिये गया. जब तक अस्पताल लाया गया तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

