बेगूसराय. सिंघौल चकफरीद में सड़क के किनारे बना सार्वजनिक कुआं काफी खतरनाक ढंग से अवस्थित है. कुआं बिल्कुल खुला है और ढक्कन नहीं रहने से बच्चों का कुएं में गिर जाने की संभावना से लोग सहमें हुए हैं. कुएं के आसपास के लोगों ने बताया कि कुएं के उपर लोहें की जाली वाली ढक्कन नगर निगम प्रशासन द्वारा लगवा दिया जाता तो असुरक्षा का वातावरण से मुक्ति मिल जाती. लोगों ने बताया कि ढक्कन नहीं होने से सूखे पत्ते एवं पॉलिथीन हवा में उड़कर कुएं में गिर जाती है. जिससे कुएं के पानी की शुद्धता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है.लोगों ने नगर निगम प्रशासन से कुएं की शीघ्र उड़ाही कर गाद निकलवाने एवं कुएं पर जालीनुमा ढक्कन लगाने की मांग किया है. वार्ड पार्षद राकेश कुमार ने बताया कि कुएं का ढक्कन और उड़ाही के लिए निगम प्रशासन को सूचना दी जाएगी सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है