साहेबपुरकमाल. पशुचारा लेकर लौट रहे ट्रैक्टर में ट्रक द्वारा ठोकर मार देने से ट्रैक्टर पर सवार दो पशुपालकों की मौत हो गयी, जबकि आधे दर्जन पशुपालक घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक की पहचान मृतक की पहचान मल्हीपुर गांव के 52 वर्षीय बुलबुल यादव और 53 वर्षीय छोटे लाल रजक के रूप में की गयी. घायलों में कौशल कुमार, अजीत कुमार, बड़े लाल यादव, कारे लाल यादव, राजीव यादव, ओम कुमार व अन्य लोग शामिल हैं. बताया जाता है कि गंगा नदी में बाढ़ की वजह से क्षेत्र में पशुचारा की किल्लत हो जाने पर मल्हीपुर गांव के पशुपालक डंडारी क्षेत्र से पशु चारा लाने गए थे. शुक्रवार की देर रात को ट्रैक्टर पर पशुचारा लादकर सभी पशु पालक ट्रैक्टर पर बैठकर एन एच 31 फोरलेन होकर लौट रहे थे. ट्रैक्टर ज्यों ही न्यू जाफर नगर और साहेबपुरकमाल की बीच पहुंचा तभी पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक द्वारा ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर पलट गई और उसपर सवार एक पशुपालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा पशुपालक को पीएचसी ले जाने के क्रम में मौत हो गई. दुर्घटना में घायल लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुरकमाल लाया गया जहां डॉक्टरों में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मल्हीपुर के ग्रामीणों के अनुसार गंगा की बाढ़ से दियारा क्षेत्र जलमग्न हो चुका है. चारे की किल्लत के कारण दर्जनों पशुपालक डंडारी प्रखंड के सहूरन चौड़ बहियार से ट्रैक्टर से हरा चारा लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान बेगूसराय की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

