10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहेबपुरकमाल में बाढ़ के पानी में डूबने से किशोर की गयी जान

एन एच 333 बी किनारे गंगा नदी के बाढ़ का पानी में स्नान करने के दौरान डूब जाने से एक किशोर की मौत हो गई.

साहेबपुरकमाल. एन एच 333 बी किनारे गंगा नदी के बाढ़ का पानी में स्नान करने के दौरान डूब जाने से एक किशोर की मौत हो गई. जिसकी पहचान रघुनाथपुर करारी पंचायत के मोहनपुर वार्ड 12 निवासी राम प्रवेश यादव का 14 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. मां के आंखों के सामने पुत्र के डूबने की घटना से परिवार में कोहराम मचा है. सूचना मिलते ही सीओ ने गोताखोर को शव की खोजबीन में लगा दिया परंतु मौसम खराब होने और पानी में जंगल की वजह से शव की खोजबीन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. गोताखोरों को सफलता नहीं मिलने पर सीओ ने एसडीआरएफ टीम को भी लगाया और एसडीआरएफ टीम के प्रयास से बाद शव बरामद हो गया जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.ग्रामीणों ने बताया कि मोहनपुर निवासी फूलचन के पिता के निधन पर बुधवार को तीन लहान क्रम के अवसर पर परिवार की महिलाएं गांव के समीप एन एच 333 बी के पूरब गंगा नदी का बाढ़ का पानी में स्नान करने गई थी. मां के साथ सोनू भी चला गया और सब एक साथ गंगा स्नान करने लगा. महिलाएं एक जगह स्थिर होकर स्नान कर रही थी जबकि सोनू पानी में तैरने की कोशिश करने लगा. जिसमें वह तेज बहाव की चपेट में आ गया और डूबने लगा. पुत्र को डूबते देख मां ने साड़ी फेंककर उसे बचाने की कोशिश किया जब उसमें सफलता नहीं मिल तो तैराक ने पानी में कूदकर उसे बचाने का कोशिश किया मगर सभी कोशिश विफल रहा और किशोर डूब गया. बताया जाता है कि सोनू नवम वर्ग का छात्र था. उसकी दो बहनों की पहले ही बीमारी के कारण मौत हो गई थी. जिससे परिवार काफी सदमे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel