9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक से गिरकर सिउरी मध्य विद्यालय की शिक्षिका की मौत

बुधवार की की संध्या मध्य विद्यालय सिउरी की शिक्षिका पूनम कुमारी की सड़क दुघर्टना में मौत की खबर से शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई.

चेरियाबरियारपुर. बुधवार की की संध्या मध्य विद्यालय सिउरी की शिक्षिका पूनम कुमारी की सड़क दुघर्टना में मौत की खबर से शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई. जानकारी के अनुसार उक्त शिक्षिका की पहचान मेहदा शाहपुर पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी अजय सिंह लगभग 55 वर्षीय पत्नी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि बुधवार की संध्या अपनी ड्यूटी से 04 बजे विद्यालय से निकली थी, तभी एक शिक्षक के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस अपने घर मेहदा शाहपुर लौट रही थी. तभी बसौना मोड़ के नजदीक मोटरसाइकिल पर से गिर गई. जिससे सिर में गंभीर रूप से चोट लगी. स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल पहुंचाया गया. परंतु गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं बेगूसराय में भी चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने की तैयारी चल ही रही थी. तभी अधिक मात्रा में खून बह जाने के कारण उक्त शिक्षिका जिंदगी की जंग हार गई. उनके मौत की खबर फैलते ही शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई. इस दुखद सड़क दुघर्टना में हुई मौत की खबर पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन कुमार, संजीव कुमार, ललन सहनी, तरूण भारती, इंद्रमणि कुमार, राजेश कुमार, मो इफ्तेखार आलम आदि ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel